प्नेमोनीय की बीमारी इंडिया में ५ साल से छोटे बच्चों की मौत का एक प्रमुख कारण है। फेफड़ों के इन्फ़ेक्शन को pneumonia कहते है। विश्व में १२ नोवेम्बर को “वर्ल्ड प्नेमोनीय डे” मनाया जाता है। इंडिया में इंदीयन अकैडमी ओफ़ पीडीऐट्रिक्स (IAP) द्वारा १२ नोवेम्बर से १७ नोवेम्बर तक “वर्ल्ड प्नेमोनीय वीक”आयोजित किया गया है।
प्नेमोनीय बहुत ही आम बीमारी है पर इलाज समय पर ना मिले तो बहुत ख़तरनाक हो सकती है। इस बीमारी का घर पर ही पता लगाना पेरेंट्स के लिए कठिन नहीं है। कुछ लक्षण है जिन पर ध्यान देकर इस बीमारी का पता लग सकता है और तुरंत इलाज के लिए बच्चे को हॉस्पिटल लेजाया जा सकता है।
प्नेमोनीय से बचाव करे और स्वस्थ जीवन की ओर बढ़े|

Latest Posts
08 September 2025
How can We Prevent Asthma Attacks in Children?
18 August 2025
Prevent foreign body aspiration
28 May 2025